उत्तर प्रदेश गौंडा

Gonda News : परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों को डीएम की चेतावनी,परीक्षा में विघ्न डाला तो होगी कड़ी कार्रवाई

गोंडा : यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग ये सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने जीजीआईसी इंटर कालेज में जिले के 143 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि शासन व बोर्ड की मंशा के विपरीत किसी भी परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक अथवा स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा गड़बड़ी करने की कोशिश की गई तो निश्चित ही एफआईआदर दर्ज कराकर जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि परीक्षाओं का माहौल खराब करने अथवा नकल कराने या पर्चा लीक कराने का जरा भी प्रयास कराने वाले किसी भी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोरतम करायी जायेगी तथा यदि उसमें विद्यालय प्रबंधन की संलिप्तता पाई गई तो परीक्षा केन्द्र को डिबार करने के साथ ही उसमें संलिप्त हर अधिकारी-कर्मचारी को कठोर दण्ड दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति स्ट्रांग रूम में मोबाइल कतई नहीं ले जाएगा तथा यदि किसी अति आवश्यक कार्यवश किसी को स्ट्रांग रूम में जाना ही पड़े तो उसकी एन्ट्री रजिस्टर में उसके नाम, पदनाम, आने का कारण व समय के साथ अंकित की जाएगी। इसके अलावा डबल लाॅक में रखे प्रश्नपत्रों के पैकेट्स को परीक्षा के निर्धारित समय व बिना स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति के कतई खोला नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा में बाधा बनने की कोशिश करने वाले केन्द्र व्यवस्थापक सतर्क हो जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी 143 परीक्षा केन्द्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है, इसलिए प्रत्येक दशा में यह सुनियिचत किया जाय कि सीसीटीवी कार्य कर रहे हों और उसकी रिकॉर्डिंग लगातार चलती रहे। उन्होंने डीआईओएस को निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक करें तथा उसकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित कराएं। किसी भी परीक्षार्थी या परीक्षा कक्ष निरीक्षक को मोबाइल लेकर जाने की अनुमति न दी जाए। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, ओएसडी शिवराज शुक्ला सहित सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केन्द्र व्यवस्थापक गण उपस्थित रहे।

गोंडा से जिला संवाददाता प्रिंस कुमार की रिपोर्ट