Breaking फ़िरोज़ाबाद

Firozabad : मॉर्निंग रेड अभियान अधिशासी अभियंता सैलई क्षेत्र के 12 बीघा अब्बास नगर में चैकिंग करने पहुंचे

फ़िरोज़ाबाद ( पंकज कुमार,संवाददाता ) :दिनांक 23 अगस्त 2022 को प्रातः 6:00 बजे मॉर्निंग रेड अभियान अधिशासी अभियंता महोदय इंजीनियर वी०पी०एस० चौहान के निर्देश पर इं० दुष्यंत कुमार उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में मैं इ० अजय कुमार कश्यप (अवर अभियंता) विद्युत उपकेंद्र रैपुरा अपने हमराह इं० डोरीलाल (अवर अभियंता) नगला रामकुँवर अनिल कुमार राठौर (तकनीशियन) और संविदा कर्मी विनय कुमार, दिनेश कुमार,अजय कुमार, सूर्यकांत बिंबसार गौतम, विश्वदीप और राजेश कुमार के साथ सैलई क्षेत्र के 12 बीघा अब्बास नगर में चैकिंग करने पहुंचे चेकिंग के दौरान विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया विद्युत चोर अपनी-अपनी केबिल खींचने में लग गए चैकिंग के दौरान विद्युत संयोजन संबंधित कागजात मांगने पर इनके द्वारा कोई भी संयोजन संबंधित दस्तावेज मौके पर नहीं दिखाया गया। विद्युत चैकिंग के दौरान 10 लोग विद्युत चोरी करते हुए पाए गए भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत विद्युत चोरी निरोधक थाना आसफाबाद,फिरोजाबाद में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई पूर्ण की जा रही है। इंजीनियर अजय कुमार कश्यप ने बताया विद्युत चोरी रोकने के लिए भविष्य में भी ताबड़तोड़ कार्रवाई का अभियान लगातार जारी रहेगा।*