गोंडा करनैलगंज(प्रिंस कुमार,जिला संवाददाता)– आई. एम. ए. भी मनाएगा आजादी का जश्न। हर घर तिरंगा कार्यक्रम में होगी बढ़-चढ़कर भागीदारी। जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार के आह्वान पर जिले में स्वाधीनता दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इसी क्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा गोंडा के अध्यक्ष डॉक्टर जी.के. सिंह तथा जनरल सेक्रेटरी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा ने सभी प्राइवेट हॉस्पिटल/ नर्सिंग होम के संचालकों से आग्रह किया है कि दिनांक: 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने तथा आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें। आई. एम. ए द्वारा अपने चिकित्सालय/ नर्सिंग स्टाफ व जनसामान्य में नि:शुल्क झंडा वितरण किया जाएगा। जिससे कि सभी नगरवासी अपने घरों पर तिरंगा फहरा सकें।





