लखनऊ ( DNM NEWS AGENCY ) : मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत जनपद बहराइच में गुल्लावीर में महाराजा सुहेलदेव जी की प्रतिमा के निकट मंच के सामने एक सभागार व स्मारक का निर्माण 39.49 करोड़ रूपये की लागत से कराया जा रहा है। इसके अलावा जनपद गोरखपुर में चिलुआताल के विकास एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य 20.39 करोड़ रूपये की धनराशि से कराया जा रहा है। इस प्रकार प्रदेश में स्थित विभिन्न ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करके पर्यटक गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने आज यहां दी। उन्होने बताया कि जनपद महोबा स्थित शिवावतारी महायोगी गुरू श्री गोरखनाथ जी तपोस्थली गोरखगिरी पर्वत का पर्यटन विकास 10.24 करोड़ रूपये की धनराशि से कराया जा रहा है। इसी प्रकार वाराणसी शहर के अन्तर्गत विभिन्न वार्डों का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास का कार्य 27.34 करोड़ रूपये की लागत से कराया जा रहा है।जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद वाराणसी मे ओवर ऑल टूरिस्ट डेवलपमेन्ट के अन्तर्गत विभिन्न पावन पंतों का निर्माण 24.34 करोड़ रूपये की लागत से कराया जा रहा है। जनपद वाराणसी में इसी योजना के अन्तर्गत पंचकोसी परिक्रमा यात्रा मार्ग का पर्यटन विकास 39.21 करोड़ रूपये की धनराशि से कराया जा रहा है। साथ ही मीरजापुर में विन्धयवासिनी कॉरीडोर का निर्माण 127.29 करोड़ की धनराशि से कराया जा रहा है।




