गौंडा

Gonda : तालाब पर अतिक्रमण कर गांव के सड़क को ही बना दिया तालाब

गोंडा करनैलगंज (जिला संवाददाता प्रिंस कुमार) : सरकार ने तालाब सहित अन्य खाते की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने का फरमान जारी कर रखा है। मगर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की उदासीनता के कारण जलमग्न तालाब को अवैध तरीके से पाटकर लोग कब्जा करके पक्का निर्माण कर लिये हैं। जिससे जल निकासी बाधित है और गांव की सड़क भी जलमग्न है।

प्रकरण विकास खंड परसपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भौरीगंज से जुड़ा है। यहां की ग्राम प्रधान राबिया ने बीते 31 मई को उपजिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र देते हुये ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया था। पत्र में कहा गया है कि जलमग्न तालाबों पर गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगो ने पटाई करके कब्जा कर लिया है।

कुछ हिस्से पर पक्का मकान भी बना लिया हैं। जिससे तालाब का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है। वहीं जल निकासी की समस्या उतपन्न हो गई है। जिससे गांव की सड़क भी तालाब में तब्दील हो चुकी है। ग्रामीणों को गंदे पानी व कीचड़ में होकर अपने घरों तक पहुंचना पड़ता है। यहां पूरे वर्ष बाढ़ जैसी स्थित बनी रहती है। जिससे ग्रामीणों का जीना दुश्वार है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की मगर कार्रवाई तो दूर अभी तक कोई देखने तक नही गया है।

ग्राम प्रधान ने तालाब की पैमाइस करवाकर उसे कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।एसडीएम हीरालाल से वार्ता करने का प्रयास किया गया, मगर उनका फोन नही उठा। तहसीलदार नर्सिंगनरायन वर्मा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।