एक तरफ जहां यूपी बोर्ड हाई स्कूल के नतीजों की घोषणा दोपहर 2 बजे कर दी गई, इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम शाम 4 बजे घोषित किया गया। आकड़ों के अनुसार 85.33 फीसदी पास। फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की इस वर्ष आयोजित हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा आज, 18 जून 2022 को कर दी गई है। इस क्रम में 10वीं के नतीजे पहले घोषित किए गए। जारी आकड़ों के अनुसार, 88.18 फीसदी 10वीं में, 91.69 फीसदी 12वीं में सफल। कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर हैं



