Breaking आगरा उत्तर प्रदेश लखनऊ

Breaking : अग्निपथ को लेकर यूपी में भी प्रदर्शन बलिया में भारी विरोध, ट्रेन की बोगी फूंकी, जगह-जगह पत्थरबाजी

अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने बलिया रेलवे स्टेशन के वाशिंग पिट में खड़ी एक बोगी में आग लगा दी। देखते ही देखते पूरी बोगी आग की लपटों में जलने लगी ।सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी सुबह से ही बलिया रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर तोड़फोड़ कर रहे है।वही बलिया के एसपी का कहना है कि कुछ युवाओं ने वाशिंग एरिया में खाली बोगी में आग लगाई साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी तोड़फोड़ किया है। युवाओं से बातचीत की गई है। वही जिलाप्रसाशन स्थिति को सामान्य बनाने में लगा है।वही विद्यालय की छः बसों को किया गया क्षतिग्रस्त ।

उपद्रवियों ने आगरा ग्वालियर मार्ग पर जमकर मचाया उत्पात,आगरा ग्वालियर मार्ग को किया जाम,पथराव भी किया, पुलिस की गाड़ी तोडी,फोर्स रवाना, मलपुरा क्षेत्र के बाद गांव के पास की घटना