Breaking एटा

एटा.महिला की गला काट कर हत्या करने से फैली सनसनी। घर से पशुओं को घास लेने गई थी महिला का गला काट कर निर्मम हत्या, गांव के समीप बंबा में पड़ा मिला शव। गला कटा हुआ शव मिलने से क्षेत्र में मंचा हड़कंप। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी। एटा के थाना राजा के रामपुर क्षेत्र के अंगदपुर गांव के समीप बम्बा की घटना।