Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : संतकबीर नगर एवं बस्ती जनपद में पर्यटन विकास की विभिन्न योजनायें पूरी, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधायें – जयवीर सिंह

लखनऊ:प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विकास की योजनायें तेजी से संचालित की जा रही हैं। इसका मुख्य उद्देश्य धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थलों को विकसित करके अधिक से अधिक घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करना है। इससे जहां एक ओर पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी ओर रोजगार तथा राजस्व अर्जन की गति तेज होगी। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने यहां देते हुए बताया कि बस्ती मण्डल के संतकबीरनगर, बस्ती में 08 योजनाओं को पूरा कराया गया है। जो योजनायंे पूर्ण हुई हैं उनमें संतकबीरनगर में घनघटा स्थित शिवमंदिर एवं ठाकुरद्वार का पर्यटन विकास 8.83 लाख रूपये, मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अंतर्गत बस्ती के ग्राम कसैला स्थित ऐतिहासिक स्थल तपसीधाम आश्रम का जीर्णोद्धार 387.79 लाख रूपये, विकासखण्ड विक्रमजोत तहसील हरैया के रानी गांव में स्थित शिव मंदिर का पर्यटन विकास 90.48 लाख रूपये की धनराशि व्यय करके पूरा कराया गया है। जयवीर सिंह ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अंतर्गत माखौड़ा ग्राम का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण 349.00 लाख रूपये, जनपद बस्ती के अमोलीपुर हनुमान मंदिर का पर्यटन विकास 247.56 लाख रूपये, जनपद बस्ती में तिलकपुर शिव मंदिर का विकास 51.41 लाख रूपये तथा मा0 मुख्यमंत्री जी घोषणा के अंतर्गत जनपद बस्ती के विकास खण्ड हरैया में स्थित श्रृंगीनारी मंदिर का पर्यटन विकास 151.03 लाख रूपये की लागत से प्रगति पर है। इसी जनपद के बाबा कुबेरनाथ महादेव स्थान का पर्यटन विकास 71.64 लाख रूपये की धनराशि व्यय करके कराया गया।