Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार हुआ लखनऊ,मेहमानों की थाली में होंगे स्वादिष्ट व्यंजन

लखनऊ : इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में तीन जून को आयोजित होने जा रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करने आ रहे हैं, को लेकर शहर के सिस और ट्रांसगोमती एरिया को सजाने संवारने का काम तेज कर दिया गया है। इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए इस बार पुरानी स्पाइरल लाइट्स के स्थान पर तिरंगा स्ट्रीप लाइट्स लगाई जा रही हैैं। इसके साथ ही, आईजीपी से कनेक्ट प्रमुख मार्गों पर 3500 गमलों को भी लगाया जा रहा है। इस बार 72 वर्टिकल गार्डेन भी बनाए जा रहे हैैं।
उद्योगपतियों के खाने की तैयारी जिम्मेदारी होटल ताज पर है। सभी प्रमुख उद्योगपतियों को टमाटर धनिया का शोरबा सूप के रूप में और पनीर टिक्का व हरा तवा कबाब स्टार्टर के रूप में दिया जाएगा। खाने की बात करें तो भोजन की थाली में पनीर लबाबदार, मिक्स वेजीटेरियन, मेथी पालक कॉर्न सब्जी, दम आलू बनारसी, गोभी अदरकी, दाल तड़का, मटर पुलाव, तंदूरी रोटी, तंदूरी पराठा, वर्की पराठा, नान और मिस्सी रोटी खिलाई जाएगी। वहीं, डिजर्ट में शाही टिक्का, जलेबी और केसरी रबड़ी होगी।