Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Cm Pc : केंद्र की योजनाएं लागू करने में यूपी अव्वल: सीएम

लखनऊ में आठ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर बोलते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए हर चरण का सरलीकरण किया गया। श्रमिक कानूनों में सुधार किए गए। 29 श्रमिक कानूनों को घटाकर 4 लेबर कोड बनाए गए। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि गरीबी हटाओ के नारे दशकों से देश के अंदर लगते थे, लेकिन गरीबी उन्मूलन के लिए 35-40 वर्षों में कुछ नहीं हुआ। मगर पीएम मोदी ने जो कहा वो करके दिखाया है। सीएम योगी ने कहा कि शासकीय योजनाओं में बंदरबांट रोकने के लिए आधार कार्ड की उपयोगिता कैसे होती है, स्मार्टफोन कैसे लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने का काम कर सकते हैं, इसे पीएम मोदी ने करके दिखाया है।