Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Up govt raises MLA fund to Rs 5 crores: : यूपी में विधायक निधि तीन करोड़ से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये हुई

लखनऊ : यूपी में विधायकों को मिलने वाली विधायक क्षेत्र विकास निधि तीन करोड़ रुपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा नेता उमाशंकर सिंह की मांग पर ये घोषणा की। विधायक निधि बढ़ाने की घोषणा करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार पूरी मजबूती के साथ 25 करोड़ जनता के हितों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी। विधान सभा के माननीय सदस्यों की इच्छा के अनुरूप, हम लोग विधायक निधि को बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये करने की घोषणा कर रहे हैं। सरकार के इस फैसले की नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी सराहना की और उन्होंने सदन के सभी सदस्यों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में बजट भाषण पर बोलते हुए कहा कि यह भाजपा के पांच साल के सुशासन का ही परिणाम है कि अब कोई एक जिला वीआईपी नहीं है, सभी 75 जिले वीआईपी हैं। अब विकास सिर्फ एक जिले तक ही सीमित नहीं है। प्रदेश की 25 करोड़ जनता को बिना उनका जाति-धर्म देखे विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है।