फ़िरोज़ाबाद

Firozabad : विद्युत विभाग की कार्यवाही से बिजली चोरों में मचा हड़कंप

फ़िरोज़ाबाद : सोमवार की सुबह  6:00 बजे से  विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार इंजीनियर दुष्यंत कुमार उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में’ विद्युत वितरण खंड फिरोजाबाद ग्रामीण के रैपुरा विद्युत उपकेंद्र के हाईलाइन लॉस फीडर चनौरा के ग्राम सियावरी में विद्युत चोरी रोकने हेतु मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया विद्युत विभाग की कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया ग्राम सियावरी में 7 लोग विद्युत चोरी करते पाए गए और दो लोग संयोजित भार से अधिक भार प्रयोग करते पाये विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाना आसफाबाद फिरोजाबाद में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई पूर्ण की जा रही है संयोजित भार से अधिक भार प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं की भार वृद्धि की संस्तुति कर दी गई है चेकिंग टीम में इं० दीक्षा शर्मा सहायक अभियंता (मीटर) विद्युत परीक्षणशाला फिरोजाबाद, इंजीनियर अजय कुमार कश्यप (अवर अभियंता),अनिल कुमार राठौर तकनीशियन, लाइनमैन शैलेश कुमार,जितेंद्र कुमार, आदि कर्मचारी मौजूद रहे विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की जाती है विद्युत चोरी ना करें अपना बिल समय से जमा करें और होने वाली असुविधा से बचे। विद्युत का प्रयोग मीटर से ही करें।