दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह आंधी के साथ हुई तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर उड़ानें प्रभावित हुई। कई यात्रियों को एयरपोर्ट की बसों में ही बैठाकर रखा गया। कई उड़ानें डायवर्ट किए जाने की भी खबर है। दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट के अनुसार खराब मौसम व संबंधित कारणों से सुबह करीब 11 बजे तक 100 उड़ानें लेट हुईं। दो उड़ानें निरस्त की गई हैं। 19 फ्लाइट्स को जयपुर व अन्य एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट कर कहा कि खराब मौसम के कारण उड़ानों पर असर पड़ा है। यात्रियों से आग्रह किया जाता है कि वे अपनी फ्लाइट के बारे में अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइनों के संपर्क में रहें। पश्चिम विक्षोभ के असर से दिल्ली एनसीआर के बड़े हिस्से में आंधी के साथ भारी वर्षा हुई। मौसम खराब होने से सड़क व हवाई यातायात बाधित हुआ है।
दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि समीप के हरियाणा व यूपी के भी कई शहरों में आज आंधी के साथ तेज वर्षा हुई। आंधी में कई जगह पेड़ उखड़ने से रास्ते बंद हो गए, इससे आवाजाही में परेशानी हो रही है। कई जगह जलजमाव भी हुआ।





