Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : योगी सरकार को महंगाई व कानून व्यवस्था पर घेरेगी सपा

लखनऊ : रविवार को समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल की बैठक हुई । बैठक में बजट सत्र की कार्यवाही को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संबोधित किया ।समाजवादी पार्टी की रणनीति है कि महंगाई और अपराध के मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठाया जाएगा। पार्टी के विधायकों ने भी अलग-अलग इलाके में हुई आपराधिक घटनाओं से जुड़े तथ्य जुटाए हैं। विभिन्न स्थानों पर रेप के बाद हुई हत्या के मामले में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने खुद मौके पर जाकर तथ्य जुटाए हैं। इन तथ्यों के जरिए पुलिस की कार्रवाई में की गई मनमानी को भी उजागर किया जाएगा।