Breaking गौंडा

Gonda : घर में बरामद हुआ 24 वर्षीय युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

करनैलगंज: क्षेत्र के एक व्यक्ति के घर मे एक 24 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है। घटना कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कठेला तालाब से जुड़ा है। रविवार की शाम यहां के निवासी पृथ्वीपाल सिंह के मकान में एक शव पड़ा होने की सूचना पाकर कोतवाली पुलीस हरकत में आई। और कुछ ही देर में कोतवाल सुधीर कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गये। और युवक का शव बरामद कर जांच पड़ताल करते हुये शव कोतवाली लाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम कठेला तालाब निवासी 24 वर्षीय आशीष शुक्ला अपने पड़ोसी पृथ्वीपाल सिंह के यहां पंखा सही करने गया था। उन्ही के मकान में उसका शव बरामद हुआ, शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये गोंडा भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रकरण की गहनता के साथ जांच की जा रही है।