
हमीरपुर आंगनबाड़ी पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों को डिजिटल बनाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को एक कार्यक्रम के दौरान एक एक स्मार्टफोन वितरित किया गया, कार्यक्रम में जिले की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुई, कार्यकत्रियों को सदर विधायक और डीएम ने कार्यक्रम में निशुल्क मोबाइल वितरित किए, मोबाइल के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यकत्रियों को ट्रेनिंग दी जाएगी,
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिले की समस्त आंगनबाड़ियों को बुलाकर आंगनबाड़ी पोषण अभियान कार्यक्रम किया गया, जिसमें आंगनबाड़ियों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए, स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ट्रेनिंग दी जाएगी,
स्मार्टफोन पारकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के चेहरे खिल उठे, स्मार्टफोन के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों को डिजिटल किया जा रहा है, फोन के माध्यम से अब केंद्रों से तत्काल अपडेट ली जा सकेगी, आंगनवाड़ी पोषण अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यक्रम में डीएम चंद्रभूषण त्रिपाठी सदर विधायक युवराज सिंह सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे