शनिवार को प्रात काल 5:00 बजे से अधीक्षण अभियंता महोदय इं० हरीश बंसल जी के निर्देशानुसार इं० वी०पी०एस चौहान अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड फिरोजाबाद ग्रामीण के नेतृत्व में इ० दुष्यंत कुमार उपखंड अधिकारी इं० राहुल कुमार अवर अभियंता प्रवर्तन दल, सुरेंद्र सिंह प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवर्तन दल फिरोजाबाद, रामेश्वर सिंह मुख्य आरक्षी, दिनेश सिंह मुख्य आरक्षी, अजीत कुमार आरक्षी मैं इंजीनियर कयामुद्दीन अपने अधीनस्थ अनिल कुमार राठौर तकनीशियन, संविदा कर्मी दिनेश कुमार, शैलेश कुमार, अजय कुमार जितेंद्र कुमार और सूर्यकांत के साथ विद्युत उपसंस्थान रैपुरा के सैलई और अब्बास नगर में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया उपभोक्ताओं के दरवाजा खोलते ही विद्युत अधिकारियों, प्रवर्तन दल और पुलिस देखकर नींद उड़ गई। 10 लोग विद्युत चोरी करते हुए पाए गए इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। उपखंड अधिकारी इं० दुष्यंत कुमार द्वारा बताया गया 11 केवी रेैपुरा फीडर पर लाइन लॉस 65% से भी अधिक है। चोरी बाहुल्य क्षेत्र मैं मॉर्निंग रेड अभियान जारी रहेगा।
