गौंडा

Gonda News : 22 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या

गोंडा(करनैलगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बटौरा बख्तावर सिंह निवासी लवकुश सिंह (24) बालपुर बाजार में परचून की दुकान करता था तथा एक न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार भी था। मंगलवार की देर शाम दुकान बंद करके वह घर जा रहा था। अभी वह गांव के समीप पहुंचने ही वाला था कि पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने चाकू से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी तथा फरार हो गये। लवकुश सिंह को जिला अस्पताल गोण्डा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।