प्रदेश में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारंभ किया। अब फिर से हर रविवार को यह मेला लगाया जाएगा। इस मेले में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को एक छत के नीचे ही विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ डाक्टरों को दिखाने का मौका मिलेगा। दवाएं भी मुफ्त दी जाएंगी और मौके पर जरूरी जांचें भी की जाएंगी। डाक्टर के परामर्श के अनुसार बीमार व्यक्ति को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में बड़ी संख्या में प्रदेश भर में लोग पहुंचते हैं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए नौ जनवरी,रविवार से यह बंद कर दिया गया था। अब एक बार फिर लोगों को राहत देने के लिए इसे शुरू किया जा रहा है।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अब जल्द ही ब्लाक स्तरीय जन आरोग्य मेला भी लगाया जाएगा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इसे लगाने की तैयारी की जा रही है। लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी और वह आसानी से अपना इलाज करा सकेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुफ्त दवाओं के साथ-साथ रोगियों की निश्शुल्क जांच की व्यवस्था भी होगी।
