लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार शपथ लेने के बाद लगातार एक्शन में नजर आ रहे है। जीरो टाॅरलेंस पर चल रहे मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार अधिकारियों को हटाने में कोई गुरेज नहीं कर रहे। 4 दिन पूर्व सोनभद्र के डीएम और गाजियाबाद के एसएसपी को हटाने के बाद सोमवार को औरैया के जिलाधिकारी को सस्पेंड कर दिया इसके बाद मंगलवार को महाराजगंज के बीएसए ओम प्रकाश यादव पर अनियमितता और लापरवाही के आरोप के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के लगातार एक्शन के चलते विभागीय अधिकारियो में हड़कंप मच गया है।




