लखनऊ: उ.प्र. राज्य महिला आयोग में समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा. अध्यक्ष विमला बाथम की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यशाला का शुभारंभ आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, उपाध्यक्ष अंजू चौधरी, सदस्य सचिव अर्चना गहरवार, आकांक्षा दीक्षित जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में आकांक्षा दीक्षित व शिल्पी सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी, जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति वितरण योजना, अत्याचार से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता योजना, अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना, परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन, अनुसूचित जाति छात्रावास संचालन, आश्रम पद्धति विद्यालयों का संचालन, उ.प्र. माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं वृद्धाश्रमों का संचालन, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उ.प्र. राज्य महिला आयोग के मा. पदाधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष द्वारा मासिक बैठक में पूर्व में आयोग पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मिशन-शक्ति के अन्तर्गत आयोजित जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई के कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में आयोग द्वारा आगामी माह में किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया तथा आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से प्रदेश की महिलाओं को प्रभावी व त्वरित लाभ दिलाए जाने पर बल दिया गया।




