लखनऊ: कश्मीरी पंडितों के पलायन और उस विभीषिका के दर्द को बयान करने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम ने कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के नेतृत्व में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, अभिनेता अनुपम खेर, फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के साथ ही टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। कश्मीर फाइल्स की टीम ‘द कश्मीर फाइल्स’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने पर मुख्यमंत्री से आभार व्यक्त किया। इससे पहले टीम ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट की।



