
DNM NEWS NETWORKसंभल.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व संभल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है पुलिस ने 1 माह के भीतर 200 अपराधियों को जिला बदर किया है वही जिला बदर के बाद भी जिले में रह रहे करीब एक दर्जन जिला बदर अपराधियों को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मची हुई है।
संभल जिले के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पंचायत चुनाव नजदीक है और ऐसे में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि पिछले 1 माह के भीतर जिले भर में 200 अपराधियों को जिला बदर किया गया है वहीं जिला बदर के बाद भी जिले में रह रहे 11 जिला बदर अपराधियों को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव में शांति व्यवस्था को खतरा पैदा ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।


