Breaking फ़िरोज़ाबाद

Firozabad News : बीजेपी से बागी हुए मुकेश वर्मा ने सपा से जीत दर्ज़ की

फ़िरोज़ाबाद: भाजपा से बागी हुए शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा ने  सपा पार्टी में जीत हासिल की  इस जीत की बधाई देने के लिए आज सुबह से ही पार्टी कार्यालय मुकेश वर्मा के आवास पर क्षेत्रीय लोगों का तादा लगा रहा   जहां क्षेत्रीय लोग बधाई देने के लिए मुकेश शर्मा के यहां पुष्प हार माला मिठाइयों के डिब्बे लाकर बढ़-चढ़कर दे रहे हैं बधाइयां


वहीं पर मुकेश वर्मा के द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी में बताया गया मैं और मेरे कारनामे विगत वर्षों से जनता के हित में रहते हैं मैंने जनता का बनाया है मैं जनता का हमेशा आजीवन भला चाहूंगा जो भी कार्य करूंगा जनता के लिए करूंगा आज से ही नहीं विगत वर्षों से जनता का दर्द मेरा दर्द है जनता की परेशानी मेरी परेशानी है मैं अपने पूरे जीवन को जनता के लिए समर्पण करता हूं यह तो जनता का प्यार है जो मुझे जनता ने वोटों के रूप में दिया है

वही टूंडला विधानसभा से बीजेपी ने प्रेमपाल सिंह धनगर को दूसरी बार प्रत्याशी बनाया था धनगर ने दूसरी बार जीत हासिल की