एक्जिट पोल आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया का असर मंगलवार को दिखा। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह ईवीएम की हैंडलिंग को लेकर हंगामा किया। वाराणसी में जमकर बवाल हुआ। मेरठ में हस्तिनापुर के सपा उम्मीदवार का दूरबीन से स्ट्रांग रूम पर नजर रखने का फोटो वायरल हुआ।सोमवार को प्रो. रामगोपाल यादव ने एक्जिट पोल को ‘मानीटर्ड’ बताकर उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को सावधानीपूर्वक मतगणना कराने व खास तौर पर पोस्टल बैलट की गणना में सतर्कता का निर्देश दिया था। मंगलवार को ट्वीट कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा कि कार्यकर्ता कैमरे लेकर तैयार रहें।
वाराणसी में मतदान के बाद सोमवार की देर रात तक सभी 3317 ईवीएम को पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम में विधानसभावार रख दिया गया था। यहीं पर 10 मार्च को मतों की गिनती होनी है। पहड़िया मंडी से यूपी कालेज में प्रशिक्षण के लिए वाहन से जा रही ईवीएम को सपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर रोका और जमकर हंगामा किया। वाहन चालक व एक कर्मी को घंटों अपने कब्जे में रखा और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक जोन राम कुमार और पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई। सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ भी आवाज बुलंद कर ईवीएम में धांधली का आरोप लगाया।




