Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow News : सपा मुखिया अखिलेश यादव का मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव पर मतगणना में गड़बड़ी की कोशिश के लगाये आरोप

लखनऊ : मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव पर मतगणना में गड़बड़ी की कोशिश के आरोप लगाया अखिलेश ने कहा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव फोन कर जहां भाजपा हार रही वहां मतगणना स्लो करने को कह रहे है , जिलों जिलों में फोन करके मतगणना को धीरे करने के लिए कह रहे अधिकारी ,उन्होंने कहा बनारस में ईवीएम की एक गाड़ी पकड़ी गई, दो भाग गईं क्यों ? वाराणसी के डीएम बेईमानी करा रहे हैं बनारस के अलावा बरेली में ईएवीएम के तीन बॉक्स और 500 बैलेट पकड़े गए , सोनभद्र में घोरावल के एसडीएम ईवीएम पकड़ी गईं .. अखिलेश ने कहा यूपी का चुनाव लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है और इस लोकतंत्र को बचाने के लिए खड़े होने की जरूरत है