विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को लखनऊ में माकपोल के बाद मतदान जारी है । राजधानी के 38 लाख 4 हजार 114 मतदाता 9 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के भविष्य तय करेंगे। पोलिंग बूथों पर सुबह छह बजे से मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। खासकर, पहली बार वोट करने वाले युवाओं में उत्साह साफ झलक रहा है। लखनऊ की कैंट विधानसभा के मतदान केंद्र न्यू पब्लिक स्कूल पर सबसे पहले स्थानीय निवासी संतोष यादव ने वोट डाला और सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली। संतोष यादव ने बताया कि वह करीब 25 वर्षों से अपने मतदान केंद्र में पहला वोट डालते आ रही हैं। उन्होंने कहा, बेहतर कल के लिए आज वोट जरूर करें। उधर, इसी मतदान केंद्र के कक्ष संख्या 104 में ईवीएम मशीन खराब होने से अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका। जानकीपुरम क्षेत्र में भी मतदाताओं की भीड़ पोलिंग बूथों पर जुटनी शुरू हो गई है। सुबह नौ बजे तक लखनऊ की मलिहाबाद सीट में 9 फीसद और बीकेटी में 10 फीसद मतदान हो चुका है।
