Breaking उत्तर प्रदेश हरदोई

Hardoi News : यूपी में त्योहार को मनाने से रोकने वालों को दस मार्च को जनता जवाब देगी : PM

हरदोई: भाजपा प्रत्याशियों के जनसमर्थन रैली के लिए हरदोई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा और बसपा सहित अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, यूपी में त्योहार को मनाने से रोकने वालों को दस मार्च को जनता जवाब देगी। बोले, त्योहार के पहले कर्फ्यू लग जाता था, जिससे यहां की जनता अपन त्योहार न मना पाए। योगी सरकार ने लोगों को उनका अधिकार दिलाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आप याद करिए पांच साल पहले माफिया वादियों ने यूपी का क्या हाल बना दिया था, व्यापारियों को व्यापार करने में डर लगता था। राहजनी, छीनेती, लूट आम बात हो गई थी। दीया बरे घर लौट आओ, हरदोई वालों ने वह दिन देखें हैं। कैसे लोगों ने कट्टा और सट्टा वालों को खुली छूट दे रखी थी। हमारी माताएं परेशान रहती थीं कि बेटे-बेटी घर से निकले हैं वह शाम को सुरक्षित घर लौट आएं। काेई दुर्घटना न हो जाए। अपराधियों का पूरा संरक्षण होता था। हरदोई की जनता जानती है कि कैसे इनका हिसाब हो रहा था। पीएम मोदी ने कहा, 2014 सेलेकर 2017 के बीच यूपी में इन परिवारवादियों ने एक भी काम में मेरा साथ नहीं दिया। मुझे बताइए यूपी का मैं सांसद हूं यूपी में कोई काम नहीं करने दिया। ऐसे लोगों को फिर से लाओगे तो मुझे काम करने देंगे क्या। आपका भला करने देंगे क्या, माताओं बहनों की सेवा करने देंगे क्या? पीएम मोदी ने सपा और बसपा की सरकारों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, डबल इंजन की सरकार ने इनके गोरख धंधे का शटर गिरा दिया। स्वामित्व योजना के तहत जमीन की नपाई हो रही है और जमीन के मालिक को मालिकाना हक दिया जा रहा है। यानी दबंगई और कब्जे का खेल खत्म। यूपी में हमारी सरकार 23 लाख से ज्यादा प्रापर्टी कार्ड का वितरण कर चुकी है और यह काम आगे चलता रहेगा। योगी सरकार आने के बाद यह कार्य और तेजी से रफ्तार पकड़ेगा। परिवारवादी, तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले कभी गरीबों का भला नहीं कर सकते। कोरोना की महामारी में हमने किसी गरीब को भूखे नहीं सोने दिया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को राशन दिया जा रहा है। पूरी दुनिया में महामारी आई, लेकिन देश में गरीबों को राशन की कमी नहीं होने दिया। गरीब का चूल्हा जलता रहा। यह अखबार में छपता हो या नहीं, दिन रात सेवा भाव से काम किया गया। सेवा भाव से काम करते हैं तो गरीबों के दिलों में जगह बनती है।