अलीगढ़: चुनाव प्रचार के सिलसिले में शनिवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अलीगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि पश्चिम यूपी में बीजेपी के लिए अलीगढ़ के लोग ताला लगाने का काम करेंगे। डबल इंजन की इस सरकार ने प्रदेश को धोखा दिया है। बीजेपी में जो छोटा नेता है वो छोटा झूठ बोलता है और जो बड़ा नेता है वो बड़ा झूठ बोलता है। अखिलेश ने एक बार फिर दोहराया कि रालोद और सपा मिलकर एकरंगी लोगों को हटाने का काम करेंगे। यहां उनका इशारा भाजपा की तरफ था। उन्होंने यह भी कहा कि सपा RLD गठबंधन की सरकार में पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। हमने कई बार कर्मचारी संगठनों से बात की है, उनकी समस्याओं को जाना है। हम सरकार में इस काम को हर हाल में करेंगे। आरक्षण के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि आप हमें दिल्ली पहुंचा दीजिए। हम तो पहले दिन से कह रहे हैं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वे लोग गर्मी निकालना चाहते हैं। सपा सरकार आएगी तो नौकरी निकलेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि नेता साथ आएं ना आएं विचारधाराएं एक हुईं हैं। यह चुनाव संविधान बचाने का है। इस बार का चुनाव भाईचारा बनाम भारतीय जनता पार्टी है। अखिलेश ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री बिजली के कारखाने का नाम नहीं ले पाते हैं। यूपी में जब बिजली का बिल आता है तो लोगों को करंट लगता है। हमारी सरकार आते ही घरेलू बिजली 300 यूनिट फ्री दी जाएगी। जबसे साइकिल और हैंडपंप (रालोद का चुनाव चिन्ह) साथ आए हैं इनके दरवाजे बंद हो गए हैं।





