Breaking गाज़ियाबाद

GHAZIABAD NEWS : बहन जी और अखिलेश ने 21 चीनी मिलों को बेचने का काम किया :शाह

गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर कहीं पर माफिया दिखाई पड़ता है तो तीन ही ही जगह दिखाई देता है। एक उत्तर प्रदेश के बाहर, दूसरा जेल में है और तीसरा समाजवादी पार्टी की प्रत्याशियों की सूची में। उत्तर प्रदेश के अंदर 42 सरकारी चीनी मिलें थीं। बहन जी और अखिलेश ने 21 चीनी मिलों को बेचने का काम किया। भाजपा ने 20 चीनी मिलों को फिर से शुरू करने का काम किया।