लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तीन दशक से सत्ता का वनवास भोग रही कांग्रेस 18वीं विधानसभा के गठन के दौरान बेहद गंभीर है। उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में 403 सीट पर अकेले लड़ रही कांग्रेस ने रविवार को 61 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें भी 24 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस ने 403 सीट में 40 प्रतिशत महिलाओं को देने की घोषणा कर रखी है।
अखिल भारतीय कांगेस कमेटी के सचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को 61 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव तथा उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस बार चुनाव का मोर्चा अपने हाथ में ले रखा है। उनका दावा है कि स्क्रीनिंग के बाद ही पार्टी के प्रत्याशियों का नाम फाइनल किया जा रहा है।
कांग्रेस ने रविवार को जो सूची जारी की है वह इस प्रकार है
हाथरस से कुलदीप सिंह
कासगंज से कुलदीप पांडे
किसनी से विनय नारायण
बीसलपुर से शिखा पांडे
पलिया से विशल अहमद
निघासन से अटल शुक्ला
गोला से प्रहलाद पटेल
श्रीनगर सीट से चांदनी
धौरहरा से जितेंद्री देवी
लखीमपुर रविशंकर त्रिवेदी
कस्ता से राधेश्यान भार्गव
बिसवां से वंदना भार्गव
सेवता से विजयनाथ अवस्थी
मल्लावां से सुभाष पाल
संडीला से बबलू घोषी
भगवंतनगर से जंग बहादुर सिंह
मलिहाबाद से रामकरन पासी
हरचंदपुर से सुरेंद्र विक्रम
सरेनी से सुधा द्विवेदी
गौरीगंज से मो.फतेह बहादुर
सुल्तानपुर से फिरोज अहमद खान
कायमगंज से शकुंतला देवी
अमृतपुर से शुभम तिवारी
भोजपुर से अर्चना राठौर
छिबरामऊ से विजय मिश्रा
ललितपुर से बलवंत लोधी
महरौनी से बृजलाल खबरी
हमीरपुर से राजकुमारी
राठ से कमलेश कुमार सिवास
बबेरु से जगेंद्र सिंह पटेल
नरैनी से पवन देवी कोरी
बांदा से लक्ष्मीनारायण गुप्ता
अयाहशाह से हेमलता पटेल
खागा से ओपी गिहार
रानीगंज से मौलाना अब्दुल वहीद
प्रतापपुर से संजय तिवारी
अयोध्या से रीता मौर्या
बहराइच से जयप्रकाश मिश्रा
कैसरगंज से गीता सिंह
तरबगंज से सविता पांडे
मनकापुर कमला सिसोदिया
कप्तानगंज से अंबिका सिंह
खलीलाबाद से सबीहा खातुन
हाटा से अमरेंद्र माल
सलेमपुर से दुलारी देवी।





