कासगंज जनपद की पटियाली विधानसभा सीट पर कड़ी मशक्कत के बाद सपा के टिकट का ऐलान कर दिया गया है. आज़म खान के परिवार की बहू और एटा के कांग्रेस से पूर्व सांसद मुशीर अहमद खान की बेटी सहावर, जनपद कासगंज निवासी नादिरा सुल्तान उर्फ बिटिया को सपा द्वारा टिकट दिया गया. मुशीर अहमद खान 1968 और 1974 में कांग्रेस के एटा से सांसद रहे और मॉर्डन बेकरीज के चेयरमैन भी रहे. नादिरा सुल्तान आजम खान के रिश्ते के भांजे अब्दुल हफीज की पत्नी हैं और रामपुर में इनकी शादी हुई है. वहीं, नादिरा सुल्तान कासगंज की पटियाली सीट से पूर्व में भी कांग्रेस की प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुकी हैं. अंत समय तक पटियाली विधान सभा से किरण यादव का टिकट फाइनल माना जा रहा था लेकिन अंतिम समय में आजम खान की शिफारिश भारी पड़ी. किरण यादव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अंशुमान यादव की पत्नी और एटा के पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह यादव की बेटी हैं. साल 2017 में वे पटियाली विधानसभा से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं थी और बीजेपी के ममतेश शाक्य से मात्र 3700 वोटों से चुनाव हार गईं थीं. बताया गया है कि इस सीट पर आज़म खान ने टिकट के लिए नादिरा की जोरदार पैरवी की थी. 



