Breaking उत्तर प्रदेश दिल्ली

बसपा ने 53 प्रत्याशियों की सूची जारी की, अखिलेश यादव के खिलाफ कुलदीप नारायण मैदान में

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 53 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ कुलदीप नारायण को टिकट दिया गया है।  हाथरस एससी से संजीव कुमार काका, सादाबाद से डॉ. अविन शर्मा, सिकंदराराऊ से ठाकुर अवधेश कुमार सिंह, फिरोजाबाद के टूंडला से अमर सिंह जाटव, जसराना से सूर्य प्रताप सिंह, फिरोजाबाद से बबलू कुमार राठौर, शिकोहाबाद से अनिल कुमार यादव, सिरसागंज से ठाकुर राघवेंद्र सिंह, कासगंज से प्रभुदयाल सिंह राजपूत, अमांपुर से सुभाष चंद्र शाक्य, पटियाली से नीरज मिश्रा, एटा के अलीगंज से सऊद अली खां उर्फ जुनैद मियां, एटा से अजय सिंह यादव, मरहरा से योगेश कुमार शाक्य, जलेसर से आकाश सिंह जाटव, मैनपुरी से गौरव नंद सविता, भोगांव से अशोक सिंह चौहान, किशनी से प्रभूदयाल जाटव, करहल से कुलदीप नारायण, फर्रुखाबाद के कायमगंज से दुर्गा प्रसाद, फर्रुखाबाद सीट से विजय कुमार कटियार, कन्नौज के छिबरामऊ से वहीदा बानो जूही, तिर्वा से अजय कुमार वर्मा, कन्नौज से समरजीत सिंह दोहरे, इटावा के जसवंतनगर से बृजेंद्र प्रताप सिंह, इटावा से कुलदीप गुप्ता, भरथना से कमलेश अंबेडकर को प्रत्याशी बनाया गया है।