
हरदोई: बेनीगंज में अपहरण हत्या का पुलिस ने किया खुलासाआरोप, एसपी अजय कुमार ने एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह व सीओ सिटी के नेतृत्व में 5 टीमों का किया था गठन, शातिर आरोपी सभाजीत सिंह उर्फ गुड्डू को बेनीगंज
पुलिस ने कानपुर के थाना बिल्हौर से किया बरामद, षणयंत्र रच कर आरोपी सभाजीत सिंह उर्फ गुड्डू ने साथी गयादीन उतारा मौत के घाट, चुनावी रंजिश में विपक्षियों को फंसाने के लिए आरोपी ने राजदार साथी को मलिहाबाद थाने के रहीमाबाद में मार दिया, शातिर आरोपी सभाजीत ने आम के बाग में शव छिपाना बताया था,
लेकिन पुलिस को मौके पर खून व एक फायरशुदा कारतूस मिला, बेनीगंज पुलिस ने मलिहाबाद के चौकी रहीमाबाद में संपर्क किया तो एक अज्ञात शव की जानकारी मिली है, पुलिस ने परिवारीजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई तो उन्होंने गयादीन के रुप में पहचान की, जिसके पश्चात पुलिस ने रहीमाबाद में ही सभाजीत उर्फ गुड्डू को हिरासत में लिया है.