
बाराबंकी हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण अनूप पुत्र गजराज निवासी पटवाखेरा थाना नगराम जनपद कमिश्नरेट लखनऊ विमलेश वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा निवासी ग्राम पटवाखेरा थाना नगराम जनपद कमिश्नरेट लखनऊ, मूल निवासी ख्वाजापुर थाना आसियाना जनपद कमिश्नरेट लखनऊ को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की निशांदेही पर घटना स्थल से मृतक का आधार कार्ड, 01 अदद मोबाइल फोन, हाफ स्वैटर, मृतक की अस्थियाँ व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
अभियुक्त अनूप ने पूछताछ में बताया कि घर में पत्नी से कहा सुनी व विवाद होने पर मेरे ससुर व साले घर पर आकर मुझसे गाली गलौज करते थे जिससे मेरी गांव में काफी बेइज्जती होती थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर मैने अपने साले धीरू को विमलेश उपरोक्त से काम के बहाने बुलवाया फिर मोटरसाइकिल पर बैठाकर थाना नगराम क्षेत्रान्तर्गत टिकरा जंगल में ले जाकर दारू पिला कर गला दबाकर हत्या कर दी, व शव को वही छिपा दिया था।

