Breaking उत्तर प्रदेश संभल

संभल 25- 25 हजार के 3 इनामी गैंगस्टर अपराधियों को गिरफ्तार किया

संभल मे पुलिस ने शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर 25- 25 हजार के 3 इनामी गैंगस्टर अपराधियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए तीनों शातिर अपराधी है तीनो के खिलाफ गैगस्टर ,लूट पाट के कई कई मुकदमे दर्ज है , पुलिस को लंबे समय से तीनों बदमाशो की तलाश थी ।

संभल जनपद के एस पी चक्रेश मिश्र ने बताया की आगामी विधान सभा चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने एस ओ जी , सर्विलांस और नारकोटिक्स विभाग की मदद से शातिर अपराधियो के खिलाफ पुलिस अभियान शुरू किया है ।

अपराधियो के खिलाफ शुरू किए गए पहले चरण में 50 शातिर अपराधियो को चिन्हित करने बाद आज 25,25 हजार के तीन इनामी बदमाश धनारी थाना क्षेत्र के सत्यभान ,राजेश उर्फ कल्लू और हयात नगर थाना क्षेत्र के हरिओम को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने सभी गिरफ्तार बदमाशो से अवैध शस्त्र भी बरामद किए है ।पुलिस गिरफ्तार इनामी बदमाशो को जेल भेजे जाने के लिए कानूनी कार्यवाही कर रही है ।