सम्भल. में गंदगी के बीच चल रही नमकीन फैक्ट्री में खाद्य निरीक्षक ने छापा मारा, मौके से नमकीन कचरी और रिफाइंड का खाद्य निरीक्षक ने सेंपिल लिया है।
मामला सदर कोतवाली सम्भल के नरोत्तम सराय का है जहां खाद्य निरीक्षक अपनी टीम के साथ फैक्ट्री में पहुंची, मौके पर गंदगी ही गंदगी पसरी थी, घटिया रिफाइंड के साथ मशीनें भी बेहद गंदी थीं, अलग-अलग कंपनियों के रैपर भी मिले जिनमें कचरी पैक की जा रही थी,
खाद्य निरीक्षक ने नकली कचरी बनाए जाने तथा अखाद्य पदार्थ मिलए जाने की आशंका जताते हुए सेंपिल लिए हैं।





