
गोरखपुर. महिलाओं के भरोसे बीजेपी करेगी 2022 की नैया पार महिलाओं पर बीजेपी ने जताया भरोसा, महिलाओं ने किया प्रबुद्ध जन सम्मेलन, कमल शक्ति संवाद के जरिए महिलाओं ने मिशन 2022 की तैयार की रणनीति, डॉक्टर वकील समाजसेवी सहित तमाम प्रबुद्ध जन महिलाओं के साथ हुई चर्चा, देखिये 2022 के रण में महिला शक्ति की रणनीति ।
गोरखपुर के सर्किट हाउस के समीप बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आज महिलाओं का प्रबुद्ध जन संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर वकील समाजसेवी सहित तमाम प्रबुद्ध जन महिलाओं के साथ एक संवाद किया गया, इस दौरान सभी का तिलक लगाकर फूल के जरिए उनका स्वागत कर रजिस्ट्रेशन किया गया, तकरीबन 600 से ज्यादा महिलाओं ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, इस दौरान मुख्य द्वार पर खड़ी इन महिलाओं से खास बातचीत के दौरान वहां का जायजा लिया
बहाना मिशन 2022 का है, ऐसे में इन पॉलिटिशियन के लिए यह वक्त किसी विकेन समर से कम नहीं और शायद यही वजह है, कि हर दिन कोई न कोई सम्मेलन कोई न कोई जनसभा कर यह आम जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने का काम कर रही है,
मिशन 2022 को लेकर गोरखपुर के प्रेक्षागृह में आज महिला मोर्चा की तरफ से प्रबुद्ध जन संवाद कमल शक्ति अभियान के तहत किया गया, इस कमल शक्ति संवाद में तकरीबन 600 से ऊपर महिलाओं ने शिरकत कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, और मिशन 2022 को लेकर चर्चा भी की, मिशन 2022 को लेकर बीजेपी कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती है, शायद यही वजह है, कि पूर्वांचल और पूर्वांचल में गोरखपुर इनका गढ़ बन गया है, इसी को लेकर बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कमल शक्ति अभियान एंव प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाजपा राष्टीय महासचिव विजय रटारकर व भाजपा महिला मोर्चा प्रदर्श अध्यक्ष गीता शाक्य उपस्थित रही, और उन्होंने सभी को एकत्र होकर एक साथ खड़े होकर बीजेपी को जीत दिलाने की रणनीति बनाई और उन्हें पाठ भी पढ़ाया
रानी मिश्रा का कहना है
मिशन 2022 को लेकर अब बीजेपी पूरी तरह से मैदान में उतर कर रणनीति तैयार कर रही है, कभी युवाओं के जरिये, तो कभी मंथन के जरिये तो अब महिलाओ के जरिये 2022 की नईया को पार लगाने की जुगत में जुट गई है, और आज कमल शक्ति संवाद के जरिये विपक्षियों को शिकस्त देने के साथ भारी बहुमत से जीत दिलाने का दम भर रही है ।