
हमीरपुर. बेरी खंड संख्या 10/33 पर अवैध खनन की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय मीणा ने छापा मारकर खदान में पांच पोकलैंड मशीनों को सीज कर पुलिस के सुपुर्द किया, साथ ही छापेमारी के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने 10/29, 10/30 का भी निरीक्षण किया गया, प्रशासन की अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई से छापेमारी के दौरान खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया,
खनन को लेकर शासन द्वारा सख्त की गई रोलिंग के बावजूद भी खनन माफिया अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं, खनन माफियाओं को सबक सिखाने के लिए अब प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है, कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी गांव में पड़ने वाली खदानों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा ने छापा मारा, छापेमारी के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को बेरी खंड संख्या 10/ 33 पर प्रतिबंधित 5 पोकलैंड मिली, जिन पर कार्रवाई करते हुए
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी को सीज कर बेरी चौकी के सुपुर्द कर दिया, छापेमारी के दौरान बेरी गांव में चल रहे अन्य खंडों का भी निरीक्षण किया गया, पोकलैंड सीज करने की कार्रवाई से कुछ खनन माफिया अपने खंड खाली छोड़ कर कुछ समय के लिए गायब हो गए,


