Breaking उत्तर प्रदेश संभल

बीजेपी पर बरसे पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी

संभल. में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के घर पहुंचे पूर्व राज्यपाल कांग्रेस से ज्यादा सपा के खास और बीजेपी के विरोधी नजर आए यूपी में बीजेपी को हराने में कांग्रेस को सक्षम नहीं मानते वहीं बीजेपी को हराने को उन्होंने कांग्रेस सपा और लैफ्ट के गठबंधन की हिमायत की अजीज कुरैशी ने ओबेसी और aimim को what is obesi

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने अखिलेश यादव के चिलमजीवी वाले बयान की हिमायत की है संत जितेंद्रानंद के बयान पर कहा कि परिणाम तो देश भुगत ही रहा है। What is aimim कहा कहा कि aimim ने मुसलमानों का कत्लेआम कराया कहा कि ओबेसी बीजेपी के एजेंट हैं जितने पैसे मिलेंगे वे उतनी सभाएं करेंगे कंगना रनौत का नाम लिए बगैर पूर्व राज्यपाल ने उनके आगरा बरेली पागलखाने में इलाज की सलाह दी वहीं उनके नाम लेने को इंसल्ट करार दिया कैसे बीजेपी पर बरसे अजीज कुरैशी किस को क्या क्या और कैसे कहा देखें पूरी रिपोर्ट में…