Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : यूपी सरकार को सदन में घेरने के लिए सपा ने 21 को बुलाई विधानमंडल दल की बैठक

लखनऊ: समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल की बैठक 21 मई को प्रदेश कार्यालय में शाम पांच बजे से होगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी ने सभी विधायकों को इसकी सूचना भेज दी है। बैठक में विधान सभा सदस्यों के साथ ही विधान परिषद सदस्यों की भी उपस्थिति अनिवार्य की गई है।इस बैठक में सपा विधानमंडल दल के नेता अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ आगामी विधानमंडल सत्र को लेकर रणनीति बनाएंगे। सपा कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली व किसानों सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को सदन में घेरेगी

बता दें क‍ि इससे पहले अख‍िलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए कहा था क‍ि योगी सरकार को सदन में बुनियादी सवालों का जवाब न देना पड़े इसल‍िए मात्र नौ दिन में निपटाना चाहती है। विधानसभा सत्र ज्यादा दिन का होना चाहिए। बोले कि प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया। अख‍िलेश ने भाजपा पर अंग्रेजों की तरह समाज को बांटने व राज करने का आरोप लगाया। पेट्रोल, डीजल, कोयला, लोहा, स्टील की कीमतों को गिनाते हुए महंगाई का हवाला भी दिया।