
आज किसानो की बहुत बड़ी जीत हुई है जनता इन्हे माफ नही करेंगी अखिलेश यादव ने मोदी सरकार से इस्तीफे की मांग की झूठ की माफी नही चलेगी जनता कभी भाजपा को कभी माफ नही करेगी चुनाव के डर से कानून वापिस लिया गया चुनाव के बाद फिर ऐसा कानून लाएंगे किसानो का अपमान करने वाली सरकार इस्तीफा दे सैकड़ो किसानो की मौत हो गई डीएपी खाद के लिये सरकार कुछ नही कर रही किसानो को धान की कीमत नही मिल रही: अखिलेश




