Breaking आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा किसान आंदोलन के बाद जाटों को अपने पक्ष में साधने के लिए उठाया कदम,गोकुल सिंह जाट की प्रतिमा फव्वारा चौक पर लगाये जाने की घोषणा,जल्द ही अष्टधातु की प्रतिमा की जाएगी स्थापित,फव्वारा चौक का भी नाम बदला जाएगा वीर गोकुला जाट चौक होगा नाम,जल्द ही नगर निगम के सदन में प्रस्ताव लाकर परिवर्तित किया जाएगा नाम, आगरा मेयर नवीन जैन ने की घोषणा, सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर भी रहे मौजूद।