Breaking उत्तर प्रदेश झांसी

जमीनी विवाद में युवक को जिंदा जलाने का परजनों ने लगाया आरोप।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क झांसी
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क झांसी

 झांसी. कोतवाली मऊ रानीपुर क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक वृद्ध ने जमीनी विवाद के चलते दबंगो व पुलिस से परेशान होकर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की।। जिससे जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के आने वाले कस्बा रानीपुर के मोहल्ला लाड़गंज में रहने वाले एक वृद्ध युवक ने रानीपुर चौकी के सामने ही मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की है। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया जिसे पुलिस बल व मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे झांकी रेफर कर दिया गया है।

वही झुलसे हुए वृद्ध के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर वह काफी परेशान हो गए थे और पुलिस प्रशासन के सहयोग से दबंगों के हौसले बुलंद बने हुए थे और आज जब अपने प्लॉट पर आवास का कार्य चल रहा था उसी समय दबंगों द्वारा एक राय होकर आए और रानीपुर के रहने वाले सुककन के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।