
अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटी बेगम सराय के रहने वाली लाइबा इकबाल नाम की युवती जो नगर के जे एस हिंदू डिग्री कालेज में बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा है वो किसी काम से जोया जा रही थी रास्ते में गांव जोई में स्टेट हाईवे पर उसकी स्कूटी घोड़े तांगा से टकरा गई जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई
जिसको जिला अस्पताल लाया गया जिला अस्पताल में उसने अंतिम सांस ली वहां पर उसकी मृत्यु हो गई मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची डिडौली कोतवाली पुलिस ने अपनी अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है परिजनों को जानकारी दे दी गई है परिजन मौके पर आने वाले हैं