Breaking अमरोहा

अमरोहा के गांव जोई स्थित स्टेट हाइवे पर स्कूटी सवार युवती की घोड़े तांगे से टकराकर जिला अस्पताल में हुई मौत।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क अमरोहा
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क अमरोहा

अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटी बेगम सराय के रहने वाली लाइबा इकबाल नाम की युवती जो नगर के जे एस हिंदू डिग्री कालेज में बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा है वो किसी काम से जोया जा रही थी रास्ते में गांव जोई में स्टेट हाईवे पर उसकी स्कूटी घोड़े तांगा से टकरा गई जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई

जिसको जिला अस्पताल लाया गया जिला अस्पताल में उसने अंतिम सांस ली वहां पर उसकी मृत्यु हो गई मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची डिडौली कोतवाली पुलिस ने अपनी अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है परिजनों को जानकारी दे दी गई है परिजन मौके पर आने वाले हैं