
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देगी. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका एलान कर सकती हैं. यूपी में अपनी खोई जमीन तलाश रही कांग्रेस पार्टी के लिए यह बड़ा दांव साबित हो सकता है.
कांग्रेस कार्यालय पर आज प्रदेश के सभी जिलों से महिला कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. आज प्रियंका गांधी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले इन महिलाओं से संवाद करेंगी. इसके तुरंत बाद प्रेस कॉन्ंफ्रेस होगी
जिसमें चुनाव को लेकर महिलाओं से जुड़ी बड़ी घोषणा होगी. कांग्रेस के नेता भी कह रहे हैं कि प्रियंका गांधी खुद एक महिला हैं और महिला सशक्तिकरण की असल मायनों में बात करती हैं. इसकी झलक चुनाव में भी दिखेगी.




