बिजनौर के थाना क्षेत्र स्योहारा के चक महदूद सानी गाँव मैं अज्ञात बदमाशों ने एक घर में डाका डाला अंजाम दिया है पीड़िता शमीमा ने तहरीर देते हुए बताया कि वो अपने मकान को लॉक करके 12 अक्टूबर को रिश्तेदारी में गयी थी आज जब वह वापस आयी तो उसके मकान के सभी ताले टूटे हुए थे और घर में रखे लाखो रु के जेवर व 45 हज़ार की नकदी सब कुछ गायब थे,शमीमा ने ये सब ज़ेवर बेटी की शादी के लिए जमा किये हुए थे पर अब सबकुछ चोरी होने के बाद उक्त परिवार में कोहराम मचा हुआ है शमीमा ने तहरीर सौंपकर चोरी हुआ सामान बरामद करने की गुहार लगाई है।