उत्तर प्रदेश बहराइच

प्रधानमंत्री आवास का पैसा निकलवाने के नाम लिये 20 हजार महिला ने प्रधानपति के भाई पर लगाया गया पैसा लेने का आरोप

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

बहराइच एक तरफ योगी सरकार हर घर पक्का मकान देने की बात कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ आवास के नाम पर प्रधानों द्वारा लोगों से पैसे की क़िस्त आने पर 10 से बीस हज़ार रुपये ले लिया जाता है। इससे गांव के प्रधान सरकार ड्रीम योजना पर पानी फेर रहे है। आवास के नाम पर लोगों से पैसे लेना आम बात हो गई है। आवास के नाम पर जबरन पैसे लेने को लेकर ब्लाक नबाबगंज की गांव सभा सहजना निवासी महिला प्रमिला देवी ने जिलाधिकारी बहराइच को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

 

रुपईडीहा के ब्लाक नबाव गंज के ग्राम सभा सहजना के माजरा मनवरिया का है जहां पीड़ित महिला लाभार्थी प्रमिला देवी से आवास का पैसा निकलवाने के नाम पर प्रधानपति मेराज अहमद के भाई द्वारा 20 हजार रुपये लिये गये। वहीं महिला ने बताय की पहली किस्त मे 10हजार रुपये व दूसरी किस्त 10 हजार प्रधानपति मेराज अहमद के भाई सेराज ने ले लिया। ग्राम सभा सहजना की प्राधन तामसी हैं। इनके कार्य का पूरा देखभाल पति मेराज अहमद व उनके भाई सिराज देखते हैं।

पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी बहराइच को भेजे गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि जब मोदी सरकार ने हमे मकान बनवाने के लिए मेरे खाते में पैसा भेजा तो बैंक में आकर प्रधानपति के भाई ने दो बार पैसे ये कहकर ले लिया कि हमे ऊपर तक पैसे देने पड़ते हैं तब आवास आता है। जबकि सरकार देश के गरीब नागरिको को फ्री में आवास देती है।