Breaking उत्तर प्रदेश दिल्ली देश – विदेश राजनीति लखनऊ

यूपी में अन्न महोत्सव: पीएम मोदी बोले- लाभार्थियों की थाली तक पहुंच रहा है अन्न का हर दाना, अब लूट बंद

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क नई दिल्ली
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क नई दिल्ली

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब लूट पूरी तरह से बंद हो चुकी है। दिल्ली से भेजा गया अन्न का हर दाना लाभार्थियों की थाली तक पहुंच रहा है। सरकार गरीबों के साथ हमेशा ही खड़ी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर एक बजे नि:शुल्क अन्न वितरण योजना अन्नोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के पांच लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। लाभार्थियों से बात करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में पुरुष हॉकी टीम के ओलंपिक में पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक ऐसे समय जब पूरा देश उपलब्धियां हासिल कर रहा है तब कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को नहीं चलते दे रहे हैं। वो ये नहीं समझ रहे हैं कि आज का भारत पद नहीं पदक जीतकर अपनी पहचान बना रहा है।

उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है। इस समय भी देश पूरी क्षमता से आगे बढ़ रहा है। विपक्ष के लोग नहीं चाहते कि देश आगे बढ़े वो हर रुकावट डालना चाहते हैं लेकिन ये देश नहीं रुकेगा।

महामारी के दौरान यूपी के करोड़ों परिवारों को हर महीने मुफ्त अन्न उपलब्ध करवाया जा रहा है। यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी को पहले हमेशा से ही राजनीतिक चश्में से देखा गया। इन लोगों ने कभी नहीं सोचा कि यूपी देश की समृद्घि का रास्ता भी बन सकता है। किसी ने राजनीतिक स्वार्थ के लिए तो किसी ने अपने परिवार को सद्घि बनाने के लिए इस्तेमाल किया पर डबल इंजन की सरकार ने यूपी को संकुचित दायरे से बाहर देखने का तरीका विकसित किया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब यूपी के अपराधियों में भय व्याप्त है। आज यूपी में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जनता का पैसा सीधे लोगों के खाते में पहुंचे।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कही ये बातें
– आज आप सभी से बात कर संतोष हो रहा है क्योंकि दिल्ली से भेजे गए हर अन्न का दाना लाभार्थियों की थाली तक पहुंच रहा है।
– अब लूट का रास्ता नहीं बचा है।
– आज से दो साल पहले 5 अगस्त को ही जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा और पिछले साल इसी दिन भव्य राम मंदिर की निर्माण की ओर देश ने कदम रखा।
– आज फिर देश के लिए उमंग का अवसर है क्योंकि ओलंपिक में आज ही के दिन हमारे हॉकी खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर पुराने गौरव को हासिल करने का मौका दिया है।
– यह संयोग है कि आज ही यूपी के 15 करोड़ लोगों के लिए अन्न वितरण का आयोजन हो रहा है।
– कुछ लोग संसद को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन देश के 130 करोड़ लोग ऐसा नहीं होने देंगे।
– जुलाई में एक लाख 16 हजार करोड़ से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन होना ये दिखाता है कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है।
– देश का पहला मेड इन इंडिया विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत का समुद्र में ट्रायल चल रहा है।

पीएम मोदी ने लाभार्थियों से की बात:
छबीला नाम की महिला ने बताया लगवा लिया है टीका
पीएम ने छबीला नाम की महिला से पूछा कि क्या उसे कहीं अन्न लेने के लिए जाना पड़ा तब उसने बताया कि नहीं उसे सब कुछ आराम से मिल गया। उसने कहा कि मोदी जी आप हैं तो सब कुछ ठीक है। जब प्रधानमंत्री ने उससे पूछा कि बच्चों की पढ़ाई कैसी चल रही है तो उन्होंने घर से लेकर शौचालय और टीका तक की बात बता डाली कि उन्हें सब कुछ मिल गया है। उन्होंने बताया कि मैंने टीका लगवा लिया है। इस पर पीएम मोदी ने उन्हें और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा।

पंकज ने बताया कि मुफ्त राशन योजना से हुई राहत
पंकज नाम के शख्स ने बताया कि उसकी छोटी सी परचून की दुकान है और कोविड के दौरान मुफ्त अन्न योजना से उन्हें लाभ हुआ। उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ भी मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप जैसे लोगों के लिए ही दस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान हमारी सरकार ने किया है।

धान की खेती करने वाली बबीता से की बात
बबीता नाम की महिला ने बताया कि उसके खाते में किसान सम्मान निधि की राशि आ जाती है। बबीता ने कहा कि उन्हें महीने में दो बार मुफ्त राशन मिलता है जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलती है और कोई परेशानी नहीं होती। पीएम मोदी ने उन्हें बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ आप उठा सकती हैं जिससे आपको खेती में मदद मिलेगी।

सहारनपुर से कमलेश
पीएम मोदी ने पूछा कि मुफ्त राशन आपको मिलता है कमलेश जी तो उन्होंने बताया कि हां मिल रहा है। कमलेश ने बताया कि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ भी मिला है। जैसे- शौचालय बन गया, पक्का मकान बन गया। पीएम ने उनसे पूछा कि आपको मकान बनाने के लिए किसने सहायता की तो वह बोलीं कि सरकार ने जो पैसे दिए और खुद के कुछ पैसे मिलाकर हमने अपना घर पक्का बना लिया। पीएम ने यह भी अवगत कराया कि सरकार एक पेंशन योजना भी चला रही है। उसका भी लाभ लिया जा सकता है।